WhatsApp New Update: पूरी दुनिया में लगभग 2.78 बिलियन लोग मंथली व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते हैं। इन सभी एक्टिव यूजर के एक्सपीरियंस को अच्छा रखने के लिए व्हाट्सएप अपने एप्लीकेशन के अंदर नए फीचर और अपडेट लाता रहता है।
WhatsApp New Update: इंपॉर्टेंट मैसेज पिन 📌 कर पाएंगे
व्हाट्सएप नए अपडेट (WhatsApp New Update) में नया फीचर इंट्रोड्यूस किया है, जो की पिन मैसेज का है। अब आप व्हाट्सएप पर चैट के दौरान अपने इंपॉर्टेंट मैसेज को पिन 📌 कर सकते हैं। अब यूजर 3 मैसेज तक पिन कर सकते हैं चैट के दौरान।
अलग-अलग मैसेज पिन कर पाएंगे
अब यूजर अलग-अलग टाइप के मैसेज को पिन कर पाएंगे। जिसमें टेक्स्ट, इमेज और पोल्स (Text, images & Polls) शामिल है। जब आप चैट के दौरान इंपॉर्टेंट मैसेज को पिन करेंगे, वह चैट के टॉप पर बैनर के रूप में 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन तक दिखाई देगा।
एंड्रॉयड, iOS, वेब लिए उपलब्ध
यह नया फीचर अभी एंड्रॉयड, iOS, वेब और डेस्कटॉप वर्जन के लिए उपलब्ध है। इस नए फीचर की मदद से आप अपने इंपॉर्टेंट मैसेज को बिल्कुल आसानी से एक्सेस कर पाएंगे। ग्रुप एडमिन अब मेंबर को एलो कर सकते हैं, ग्रुप चैट में मैसेज पिन करने के लिए।