कम कीमत में यात्रा का मौका
संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन ने कम कीमत में उड़ानों की घोषणा कर दी है। लो बजट एयरलाइन Cebu Pacific ने Dh399 में ही टिकट की व्यवस्था की घोषणा की है। एयरलाइन ने दुबई से मनीला के लिए Dh399 में ही यात्रा की घोषणा की है। एयरलाइन ने year-end sale की घोषणा December 16 को की थी जो कि January 2, 2023 तक लागू है।
यह केवल one-way base fare के तौर पर लागू
ध्यान रहे कि one-way base fare के तौर पर यह रेट लागू होगा। कोरोना के बाद एयरलाइन ने अब ग्रोथ हासिल कर ली है। Cebu Pacific के chief commercial officer, Xander Lao ने कहा है कि अब हमारे सिस्टम में अब ग्रोथ हो रहा है। Covid के पहले के दौर अब एयरलाइन के लिए लौट आया है।
Dh399 में उठाएं लाभ
अगर आप भी नए साल और क्रिसमस पर बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एयरलाइन के द्वारा जारी यह सेल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। एयरलाइन दुबई से मनीला के लिए मात्र Dh399 में यात्रा का मौका दे रही है।