इस बैंक ने भी FD रेट्स में बदलाव किया
समय समय पर बैंकों के द्वारा FD रेट्स में बदलाव किया जाता रहा है। प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक DCB Bank ने अपने FD रेट्स में बदलाव किया है। 2 करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर लागू किए गए नए ब्याज दर December 21, 2022 से शुरू हो जायेंगे। बैंक 7 दिन से 120 महीनों की FD पर आम जनता को 3.75% से लेकर 7.60% ब्याज दर का लाभ और सीनियर सिटीजन को 4.25% से लेकर 8.10% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
वहीं 700 दिन से लेकर 36 महीने के FD पर आम जनता को अधिकतम 7.85% और सीनियर सिटीजन को 8.35% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
इतना मिलेगा ब्याज दर
बैंक 7 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.75% की ब्याज दर, 46 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.00% की ब्याज दर, 91 दिनों से छह महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली FD पर 4.75% की ब्याज दर, 6 महीने से लेकर 12 महीने से कम की एफडी पर 6.25% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
12 से 18 महीनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 7.25% ब्याज दर, 18 से 700 दिनों में परिपक्व होने वालों पर अब 7.50% ब्याज दर, 700 दिनों से 36 महीने से अधिक की जमा राशि पर 7.85% की ब्याज दर, 36 महीने से 120 महीने से अधिक की अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.60% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
Bank fd rates hike : बैंक दे रहा है 7.35 ब्याज दर का लाभ, बस इतने दिन ही करना होगा निवेश
Bank fd rates hike : बैंक दे रहा है 7.35 ब्याज दर का लाभ, बस इतने दिन ही करना होगा निवेश
बैंक के इन स्कीम में भी किया जा सकता है निवेश
इसके अलावा DCB Suraksha Fixed Deposits, DCB Tax Saver Fixed Deposits, DCB Diamond Khushiyali Deposits, DCB Zippi Online Fixed Deposits, और DCB Health Plus Fixed Deposits में निवेश करके भी फायदा उठाया जा सकता है।