भारतीय सड़कों पर चेकिंग अभियान अब नए रूप में लोगों को दिखाई देगा. सड़क परिवहन को दुरुस्त बनाने के लिए भारत में पूरे ट्रैफिक व्यवस्था को नए सिरे से मुस्तैदी से हर जगह लागू किए जाएंगे. दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन मालिकों को पहले से ज्यादा सतर्क और सावधान होकर सड़कों पर चलना होगा.

 

पिछले सीट बेल्ट के लिए हर जगह कटेगा चालान.

ट्रैफिक नियमों में नए बदलाव के साथ ही गाड़ी में पिछले सीट पर बैठे यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और नहीं लगाने पर उन्हें चालान किया जाएगा. सारे एक्सप्रेसवे और हाईवे के एंट्री एग्जिट प्वाइंट के साथ-साथ अलग-अलग जगह पर पीछे बैठे यात्रियों के सीट बेल्ट की चेकिंग की जाएगी.

 

गाड़ी में दिखा कुछ भी मॉडिफिकेशन तो कटेगा चालान.

गाड़ी लेने के बाद से अगर आपने कोई भी मॉडिफिकेशन करवाया है जैसे कि प्रेशर हॉर्न लगाना, गाड़ी के ऊपर लाइट लगाना, गाड़ी के ओरिजिनल टायर के अलावा अन्य आकार के बड़े टायर लगाना इत्यादि पर कहीं पर भी पुलिस आपका चालान करेगी.

PUC सर्टिफिकेट के बावजूद भी कटेगा चालान

आजकल लोग प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा कर जुर्माने से बचने के लिए अनफिट गाड़ियों को भी लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. अब अगर आपका प्रदूषण सर्टिफिकेट है और फिर भी पुलिस वालों को लगता है कि आपके गाड़ी से ज्यादा धुआ निकल रहा है तो वह तुरंत आपका चालान कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपके ऊपर ₹10000 का जुर्माना और साथ ही साथ FIR भी दर्ज किया जा सकता है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.