भागलपुर होकर चलने वाली छठ स्पेशल ट्रेन में बुधवार से टिकटों की बुकिंग शुरू, पूर्व रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार टिकटों की बुकिंग काउंटर पर और ऑनलाइन होगी। इस ट्रेन के लिए मेल-एक्सप्रेस के अलावा विशेष शुल्क वसूला जाएगा। वहीं, तत्काल कोटा भी उपलब्ध नहीं होगा। इस ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और एसी सहित कुल 4384 बर्थ उपलब्ध हैं। दरअसल, दिल्ली, मुंबई सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर से एसी कोच में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है।
भागलपुर होकर मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 28 नवंबर तक चलेगी। दोनों ओर से यह ट्रेन दो फेरियां लगाएगी। इससे घर आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
विशेष ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा होगी। -03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल 20 नवंबर और 27 तारीख को चलेगी। प्रत्येक सोमवार को मालदा से 9:30 बजे खुलेगी।
वहीं, 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन छठ स्पेशल 21 व 28 नवंबर को चलेगी। प्रत्येक मंगलवार को वह आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6:30 बजे रवाना होगी।
विशेष ट्रेन मार्ग में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत न्यू फरक्का, बोनिडंगा, बरहड़वा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इससे रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी।