दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एक और रेल लाइन के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है जिसके साथ ही लगभग 50 किलोमीटर का नया रेलवे लाइन दो इलाकों को कनेक्ट करेगा। सबसे मजेदार बात यह है कि इससे एक ओर जहां ग्रेटर नोएडा कनेक्ट होगा वहीं दूसरी ओर चोला भी कनेक्ट हो जाएगा और यह भी एनसीआर क्षेत्र के तरह विकास करेगा।

 

चोला से पलवल रेलवे स्टेशन तक जेवर एयरपोर्ट से होते हुए रेल लाइन बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। यह ट्रैक 47.6 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें जेवर और चोला में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यीडा ने बोर्ड बैठक में दिल्ली – कोलकाता रेलमार्ग में चोला से जेवर एयरपोर्ट तक रेल लाइन के लिए प्रस्ताव पास किया था। कॉरिडोर 20 किलोमीटर का था।

यह भी तय किया था कि प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। हालांकि इससे पहले रेल मंत्रालय के साथ हुई वार्ता में इस पर सैद्धांतिक सहमति जताई जा चुकी है। अब इस कॉरिडोर में कुछ बदलाव करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड को अपना प्रस्ताव भेज दिया है । जेवर इलाका अभी रेलमार्ग से अछूता है। इसलिए तय किया गया है कि चोला रेलवे स्टेशन से और दिल्ली मुंबई रेलमार्ग में पलवल स्टेशन तक वाया जेवर एयरपोर्ट होते हुए कॉरिडोर बनाया जाए।

 

चोला से जेवर की दूरी करीब 20 किलोमीटर और जेवर से पलवल की दूरी करीब 27.6 किलोमीटर होगी। इसमें जेवर में बड़ा स्टेशन बनाया जाए। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि इससे इलाके को लाभ मिलेगा। इस इलाके से आर्बिटर रेल भी प्रस्तावित है। एनसीआरटीसी के प्रस्ताव में दिल्ली के चारों ओर रेलमार्ग बनाया जाना है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के किनारे यह रेलमार्ग प्रस्तावित है। इससे दिल्ली का लोड कम होगा। यह कॉरिडोर भी गौतमबुद्ध नगर से गुजरेगा। इस तरह जिले को दो नये रेलमार्ग मिल जाएंगे।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

Cancel reply