प्राइवेट सेक्टर कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने का आदेश, फर्जी जॉब देने का काम किया

UAE लोक अभियोजन ने प्राइवेट सेक्टर कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर ने अमीराती नागरिकों को नौकरी देने का झूठा बहाना बनाया था। वास्तव में उसने अमीराती नागरिकों को नौकरी नहीं दी थी लेकिन उनका लिस्ट बनाकर रखा था।

आरोपी ने documents, faked employment contracts भी बना दिया था

बताते चलें कि रिपोर्ट के मुताबिक उसने e-documents, faked employment contracts भी बना रखा था। उसने Nafis के द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता और कई तरह के Emiratisation programs का लाभ उठाने के लिए यह झूठ बोला था।

आर्थिक मदद और कई तरह का फायदा उठाने के लिए किया था यह काम 

Ministry of Human Resources and Emiratisation की तरफ इस बात की जानकारी मिली थी और जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में आरोपी के खिलाफ सुबूत पाए गए और उसे दोषी पाया गया। उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.