एक कामगार में अपने मालिक के खिलाफ labour lawsuit दाखिल कर दिया
संयुक्त अरब अमीरात में एक कामगार में अपने मालिक के खिलाफ labour lawsuit दाखिल कर दिया। अपनी शिकायत में उसने बताया कि पिछले दो साल का वेतन उसे नहीं दिया गया है। उसने service bonus, annual leave allowance, warning allowance और अपने साथ अपने परिवार की वापसी के टिकट के इंतजाम की बात कही है।
मनमाने तरिके से नौकरी से भी निकाल दिया था
बता दें कि उसने यह भी बताया कि उसे मनमाने तरिके से नौकरी से भी निकाल दिया था। साथ ही कामगार ने experience certificate, delayed rents, बच्चों की tuition, furniture transportation fees और insurance fees को भी पूरा करने की मांग की है। उसने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर उसने यह काम पकड़ा था लेकिन किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया। कोर्ट ने कंपनी को Dhs241,454 और return ticket भी देने का आदेश दे दिया है। साथ ही उसे experience certificate भी देने का आदेश दिया गया है।