जो लोग भी ट्रांजिट करने के हिसाब से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे और कुवैत या सऊदी अरब की यात्रा आगे करने वाले थे उनके लिए विशेष खबर हैं खास करके उन लोगों के लिए जो प्रवासी हैं और अभी अपने गंतव्य देश जैसे सऊदी अरबिया कुवैत नहीं पहुंच पाए हैं उनके लिए अहम सूचना है.
संयुक्त अरब अमीरात में हजारों की संख्या में भारतीय प्रवासी सऊदी अरब और कुवैत जाने के लिए आए हुए थे तभी एकाएक सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय यातायात के लिए संयुक्त अरब अमीरात को प्रतिबंधित कर दिया जिसके बाद हजारों की संख्या में यह प्रवासी संयुक्त अरब अमीरात में ही फंस गए हैं.
संयुक्त अरब अमीरात ने वक्त की जरूरत को देखते हुए 1 महीने का वीजा एक्सटेंशन जारी किया जो 31 मार्च को खत्म हो जाएगा. अब अगर संयुक्त अरब अमीरात रिजेक्ट अनशन को और आगे मुफ्त में नहीं करता है तो उसके बाद सऊदी अरब और कुवैत जैसे देश जाने का सपना लिए हुए प्रवासी कामगारों को संयुक्त अरब अमीरात में रहना काफी मुश्किल हो जाएगा क्योंकि बिना वीजा के संयुक्त अरब अमीरात में रहना कानून का उल्लंघन करना होगा जिसके लिए उन्हें जुर्माने के साथ साथ जेल तक की सजा भुगतनी पड़ सकती है.
संयुक्त अरब अमीरात अगर एक महीना के लिए और वीजा इक्स्टेन्शन नहीं करता है तो इन प्रवासियों को वापस अपने मुल्क लौटने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रहेगा.
अपने देश की सरकार से लगातार गुहार लगा रहे भारतीय प्रवासी के लिए अब शायद और भी ज्यादा कठिन वक्त आने को है जहां एक तरफ अपना खेत बेचकर अरब देशों में नौकरी का सपना लिए हुए कामगार पहले से हंसने वाली स्थिति में है वह अब वापस जाने से भी डर रहे हैं.