वंदे मातरम मिशन के तहत चौथे चरण में खाड़ी देशों में जाने और वहां से भारत वापसी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में हाल ही में एक अपडेट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा की है कि भारत से यूएई जाने वाले 12 से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड -19 की जांच रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट के जरिए इस बात की सूचना देते हुए बताया है कि, “12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए, कोविड-19 पीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं है।”
Is it manadatory to do cocid 19 PCR test for children under 12yrs for travel from India to UAE with AIE?
— Sameena (@Sameena49479498) July 20, 2020
As per ur website it is not mandatory but your call centre ppl say it is. Pls clarify it is urgent we hav travel in few days with infant. @airindiain @FlyWithIX @HardeepSPuri pic.twitter.com/etoxW40Dcp
एयरलाइन ने ट्वीट के जरिए पोस्ट कर बताया कि “सरकार द्वारा बनाई गए किसी भी जांच केन्द्र से वैध कोविड-19 पीसीआर परीक्षण, दुबई, अबू धाबी और शारजाह की यात्रा के लिए 96 घंटे से अधिक पुराने प्रस्थान की आवश्यकता नहीं है।” बकौल एयरलाइन यह नियम 12 साल से अधिक उम्र वाले लोगों पर ही लागू होगा।
As per the recent update, it is mandatory only for passengers above 12 years of age. But please check out our blog often to know the recent updates as it may change accordingly. Thank you!
— Air India Express (@FlyWithIX) July 20, 2020
मालूम हो कि एक यात्री के ट्वीट का जवाब देते हुए एयरलाइन ने इस बात की सूचना दी है। बता दे यह यात्री भारत से यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले अपने बच्चे का परीक्षण करवाने के बारे में चिंतित थी, जिसे लेकर जब उन्होंने एयरलाइंस से सवाल किया तो एयरलाइन ने कहा “हालिया अपडेट के अनुसार, यह केवल 12 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए अनिवार्य है, लेकिन कृपया अधिकारिक वेबसाइट पर नजरे बनाये रखें। सरकार द्वारा नियमों में किए जाने वाले हर बदलाव की सूचना कभी भी बदल सकती है।