यूएई में प्रवेश की अनुमति

भारत समेत कई देशों में फंसे UAE residence visa holders को यूएई में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। इसे लेकर यात्रियों में खासा उत्साह है। UAE residence visa holders होने के अलावा और भी कई जरुरते हैं, जिसे पूरा करना यात्रा के लिए आवश्यक है।

कोरोना वायरस वैक्सीन का पूरा डोज लेना जरूरी

जैसे कि कोरोना वायरस वैक्सीन का पूरा डोज लेना। कुछ लोग इस बाबत परेशान नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है। तो यह जान लें कि कुछ सेक्टर के vaccinated और unvaccinated दोनों ही लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। यानि कि आप अगर इस सेक्टर से आते है और Vaccine नहीं लिया है तो यात्रा को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

India, Pakistan, Sri Lanka, Nepal, Nigeria और Uganda से इस लिस्ट में आने वाले यात्रियों का वर्ग कुछ इस प्रकार है :  

  • health workers,
  • teachers,
  • humanitarian cases और
  • federal and local government agencies के कर्मचारी

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.