India Cheapest garment sales. इस महंगाई में सर्दियों से बचने के लिए जैकेट, पुलओवर खरीदना आम गरीब लोगों के बस की बात नहीं है लेकिन देश के कई इलाकों में इसके विकल्प हैं. सर्दियां आते ही उत्तर और पश्चिम भारत में कई जगह ऐसे मेले लगते हैं और कई जगह ऐसे बाजार हैं, जहां गरीब लोगों के लिए बहुत कम पैसों में सर्दी से बचाव के लिए ढेर सारे कपड़े मिल जाते हैं.
उज्जैन का कार्तिक मेला
यह देश में सस्ते कपड़ों का सबसे बड़ा मेला है. इसे उज्जैन का कार्तिक मेला कहते हैं. आमतौर पर यह नवंबर के मध्य में शुरू होकर दिसंबर के पहले सप्ताह या पहले पखवाड़े तक चलता है. इस बार यह 6 दिसंबर तक चलना था, लेकिन जिस तरह से इसकी मांग है, इसे देखते हुए यह कुछ और दिनों के लिए बढ़ाया गया है. इस मेले में 30 रुपए, 35 रुपए और 50 रुपए में भी जींस की पैंट मिल सकती है, कई लोग इस बात को मजाक समझेंगे. लेकिन गरीबों के इस मेले से मध्य प्रदेश सरकार को 50-55 लाख रुपए की आय हो जाती है. यहां दुकानदार 5-10 लाख रुपए का बहुत आराम से कारोबार करके जाते हैं. यहां कई सौ किलोमीटर दूर से भी लोग आते हैं.
दिल्ली का गांधीनगर कपड़ा बाजार
इसे भारत ही नहीं एिशया का सबसे सस्ता रेडीमेड कपड़ों का बाजार कहते हैं. यहां ब्रांडेड जींस भी 100 रुपए लेकर 150 रुपए तक में मिल जाती है. आपको अपनी मनपसंद शर्ट 100 से 120 रुपए में आराम से मिल जाती है. हालांकि यहां एक दो पीस मिलने में दिक्कत होती है. इस वजह से यह आम लोगों की बजाय कपड़ा व्यापारियों का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार है. यहां भी यूपी, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और दूसरी जगहों से भी व्यापारी आते हैं और कपड़ा खरीदकर ले जाते हैं क्योंकि यहां से वे लोग जो शर्ट 100-80 रुपए या 110 रुपए में खरीदकर ले जाते हैं, उसे वे दूसरे शहरों में 200 से 250 रुपए में बेचेंगे तो भी सस्ती लगेगी. दिल्ली का (गांधीनगर कपड़ा बाजार किसी चमत्कार की तरह है. दिल्ली में सरोजनी नगर और करोल बाग इलाकों में भी कपड़े काफी सस्ते मिलते हैं. लेकिन गांधीनगर की तरह यहां भी संकट वही है कि एक दो पीस मिलना थोड़ा मुश्किल होता है.
मुंबई का क्रॉफर्ड मार्केट
सपनों की नगरी मुंबई बहुत महंगी है, यह तो हम सभी जानते हैं. लेकिन इस मुंबई में क्रॉफर्ड मार्केट जैसी मार्केट भी है, जहां कपड़े वाकई बहुत सस्ते मिलते हैं. सिर्फ कपड़े ही नहीं यहां विदेशी चॉकलेट, आर्टिफिशयल ज्वैलरी, परफ्यूम आदि चीजें भी बहुत सस्ती मिलती हैं. कहते हैं मुंबई में आम लोग क्रॉफर्ड मार्केट की बदौलत ही फैशन कर पाते हैं.
कोलकाता का नया बाजार
न्यू मार्केट कोलकाता में लिंडसे रोड पर एक बाजार है, जो कि फ्री स्कूल रोड के करीब है. यहां कपड़े, हस्तिशल्प, घरेलू सजावटी चीजें, मिट्टी के बर्तन और पीढ़ियों पुरानी कई ऐसी चीजें जो अब बाजार में नहीं मिलतीं, वे सब बहुत सस्ती मिलती हैं. इस बाजार में बंगाल के कई इलाकों में बनने वाली अनूठी साड़ियां बिकती हैं, सामान्य मिट्टी के बर्तनों से लेकर आधुनिक डिजाइन के बनाए गए मिट्टी के बर्तन भी बिकते हैं. कोलकाता के इस न्यू मार्केट को दूर-दूर तक लोग इसकी इन्हीं विशेषताओं के लिए जानते हैं. यह पूरे कोलकता में सबसे सस्ता बाजार है. हालांकि इस बाजार में मूल कोलकाता से ज्यादा आसपास के शहरों और गांवों के लोग खरीदारी के लिए आते हैं.
हजरतगंज, लखनऊ
नवाबों के शहर लखनऊ में भी गरीब लोगों के लिए एक सस्ता कपड़ा बाजार मौजूद है. जहां चिकनकारी, मुगल शैली की हसतिशल्प अनेक दूसरी शिल्प वस्तुओं को बहुत सस्ते में खरीदा जा सकता है. यह बाजार पुस्तक प्रेमियों के लिए भी एक खास जगह है. क्योंकि यहां सालों या दशकों नहीं बल्कि कई ऐसी पुरानी किताबें भी औने-पौने दामों में मिल जाती हैं जो सौ साल पहले छपी होती हैं. इसके साथ ही इस पूरे इलाके की एक खूबी यह भी है कि यहां एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजनों के अड्डे हैं, जहां आप सिर्फ खाने के लिए भी जा सकते हैं.