Bharat Biotech को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया
Covid-19 vaccine Covaxin को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के technical advisory group (TAG) ने Bharat Biotech को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। Covaxin अभी फिलहाल भारत में anti-Covid vaccines के तौर पर बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
भारत बायोटेक का कहना है कि Covaxin Covid-19 के खिलाफ 77.8 फीसदी प्रभावी है और नए Delta variant पर 65.2 फीसदी प्रभावी है।
इमरजेंसी यूज के लिए (EUL) risk-benefit assessment का निर्देश दिया गया
बताते चलें कि Bharat Bitoech हैदराबाद की कंपनी है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने Covaxin के फाइनल इमरजेंसी यूज के लिए (EUL) risk-benefit assessment का निर्देश दे दिया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक यह रिपोर्ट दे दिया जाएगा। वहीं final risk-benefit assessment 3 नवंबर को दिया जाएगा।