Islamic Port पर फिर से तस्करी की कोशिश 

सऊदी में Jeddah के Islamic Port पर फिर से तस्करी की कोशिश की गई है, जिसे अधिकारियों की चौकसी ने नाकाम कर दिया है। 5 million से भी ज्यादा amphetamine tablets की तस्करी की कोशिश की जा रही थी।

दो Jordanians और एक Syrian को इस मामले में गिरफ्तार किया गया

Zakat, Tax and Customs Authority ने भी इस गिरफ्तारी में मदद की है। दो Jordanians और एक Syrian को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

अंगूर की पेटी में रखकर तस्करी की कोशिश की गई थी। आरोपियों को लोक अभियोजन भेज दिया गया है।

अपराधियों पर लगातार नजर बनी हुई थी

बताते चलें कि General Directorate of Narcotics Control (GDNC) के आधिकारिक प्रवक्ता Major Mohammed Al-Nujaidi ने बताया है कि अपराधियों पर लगातार नजर बनी हुई थी जिसके कारण यह तस्करी को रोका जा सका है।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *