वर्तमान समय में बिगड़ते मौसम चक्र की वजह से देश के 4 राज्य बिहार, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को मौसम विभाग के तरफ से हाई अलर्ट मिला है। इन राज्यों में रह रहे लोग इस बार गर्मी में काफी हीटवेव का सामना करेंगे। 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक इन राज्यों में भयंकर गर्म हवाओं के लोगों को परेशान करेंगे.
तापमान होगा सर से ऊपर।
इन सारे राज्यों में लू चलने के वजह से तापमान में काफी तेजी से वृद्धि होगी और 40 डिग्री का आंकड़ा लगभग हर जगह पार करेगा। बिहार और अन्य गांगेय क्षेत्र में तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।
रखना होगा सावधानी अन्यथा तबीयत होगा खराब।
लोगों को नसीहत दी गई है कि वह बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरत हो और जब भी निकले तब अपने साथ छाते जरूर रखें। समय-समय पर पानी पिए और घर से हमेशा भोजन करके निकले यह सारी स्थितियां विषम परिस्थितियों में शरीर को लू के थपेड़ों से बचाने में मदद करता है।
वाहन रखने वाले लोगों के लिए भी सावधानियां जरूरी।
गर्मियों के दिनों में वाहन रखने वाले वाहन मालिकों को भी अपने वाहनों को छांव में पार्क करना चाहिए और कहीं पर भी गाड़ी लेकर निकलने से पहले गाड़ी के कलपुर्जे और इंजन को भी भली-भांति देख लेना चाहिए। अक्सर ऑयल लीकेज के वजह से गाड़ियों में चलते वक्त आग लगने की समस्याएं गर्मी के दिनों में आम हो जाती हैं ।
लंबी दूरी की सफर कर रही गाड़ियां समय-समय पर विश्राम करके यात्रा को बढ़ाएं हैं तो वह ज्यादा सहूलियत भरा होगा। एक ही बार में बहुत ज्यादा लंबी दूरी की कहानी अन्य कहानी की पटकथा लिख सकती है अतः सावधानी जरूर रखें।