एक कमर्शियल प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई

ओमान में Consumer Protection Authority (CPA) के द्वारा एक कमर्शियल प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई है। आरोप है कि कमर्शियल प्रतिष्ठान में यूज किया गया सामान बिक्री किया जा रहा था। South Al Sharqiyah Governorate में यह घटना सामने आई है जहां एक दुकान में इस्तेमाल किया गया सामान बेचा जा रहा था।

दुकान में इस्तेमाल किया गया टायर बेचा जा रहा था

अधिकारियों ने अपने बयान में बताया है कि South Al Sharqiyah Governorate की Consumer Protection Department ने प्रतिष्ठान पर छापेमारी की है जहां पर इस्तेमाल किया गया टायर बेचा जा रहा था।

इस्तेमाल किए गए टायर अगर कोई ग्राहक दुबारा इस्तेमाल करता है तो हादसे की संभावना बढ़ जाती है। वैसे भी ग्राहकों को इस तरह का सामान बेचना उपभोक्ता नियमों के खिलाफ है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.