प्रवासियों के साथ ठगी का मामला
BAHRAIN में ऐसे प्रवासी जिनपर किसी कारण वश ट्रैवल बैन लगा है उनके साथ ठगी का मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ऐसे लोगों से आरोपी संपर्क कर रहे हैं और सुरक्षित घर पहुंचने के बदले में पैसा ऐंठ रहे हैं।
किसी ना किसी परेशानी की वजह से उनपर ट्रैवल बैन लग गया है
प्रवासियों ने कहा है कि किसी ना किसी परेशानी की वजह से उनपर ट्रैवल बैन लग गया है। कई लोगों का बिजनेस Covid के दौरान असफल हो गया और उनपर कर्ज लग गया।
कर्ज देने वालों ने इनपर केस कर दिया जिसके बाद इन्हें ट्रैवल बैन का सामना करना पड़ा। अब इन लोगों को एक ग्रुप के जरिए मैसेज किया जा रहा है जिसमे उन्हें ट्रेवल बैन के बावजूद सुरक्षित घर पहुंचाने का वादा किया जा रहा है।
प्रवासियों से ट्रैवल बैन के बदले मोटी रकम की मांग
इसके बदले में उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही है। अधिकारियों ने अपील की है कि इस फ्रॉड में न फंसे और अपने पैसे न गवाएं। ट्रैवल बैन हटाने की एक कानूनी प्रक्रिया होती है।