अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या किसी भी प्रकार की खरीदारी करते वक्त शॉट टर्म लोन लेने की ख्वाहिश रखते हैं और उसे फिर 30 से 45 दिनों के भीतर चुका कर निश्चिंत होना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको क्रेडिट कार्ड का याद आता है और नहीं होने पर मन काफी कचोटता है. ऐसी स्थिति में आपको हम सही तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं.
आसानी से मिल जाएगा इन जगह पर क्रेडिट कार्ड.
किसी भी मॉल या मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ रेलवे स्टेशन इत्यादि के आसपास एसबीआई कार्ड के टीम से संपर्क करें. SBI Cards टीम के लोग आप की मूलभूत जानकारियां जैसे कि KYC और इनकम प्रूफ इनकम टैक्स इत्यादि लेंगे उसके उपरांत वह आपकी योग्यता और लिमिट दोनों बता देंगे.
हालांकि इसमें आपके पास क्रेडिट कार्ड पाने के योग्यता अनिवार्य है जिसमें आपका भरा हुआ इनकम टैक्स रिटर्न या पुराना लोन इत्यादि काम आएगा.
कोई भी छोटा सा लोन ले फिर मिल जाएगा क्रेडिट कार्ड.
अगर आप अपने बैंक से ही क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं और आपके बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी नहीं किए हैं और सिबिल स्कोर का हवाला दे रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप कोई सा भी छोटा लोन जैसे कि मोबाइल, टेलीविज़न इत्यादि अपने नजदीकी मार्केट से ले ले. 6 महीने का रीपेमेंट पीरियड रखें उसके उपरांत सही से लोन चुकाने के बाद आपका एक बढ़िया सिविल स्कोर बन जाएगा. इसके आधार पर आपका बैंक आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से मुहैया कराएगा.
सबसे आसान तरीका क्रेडिट कार्ड पाने का.
आज के समय में अगर आपको फिक्स डिपाजिट करना है तो सबसे बढ़िया ब्याज मिल रहा है इस बात की जानकारी आपको जरूर है. अब अगली जानकारी यह है कि सारे बैंकों में फिक्स डिपॉजिट के एवज में 80% राशि के बराबर लिमिट में क्रेडिट कार्ड किसी भी बैंक से ले सकते हैं. इसमें आपको ना ही इंतजार करना होगा और ना ही आपको बार-बार बैंक या क्रेडिट कार्ड एजेंसी को फॉलो करना होगा. सब काम आसानी से और सबसे बेहतर तरीके से निपट जाएगा.