अगर आपको पेट्रोल गाड़ियों और पेट्रोल के बिल से छुटकारा पाना है तो ऐसी स्थिति में आप इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रुख कर रहे हैं तो आपके लिए देश की सबसे प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA ने खास ऑफर लाया है. इस ऑफर के तहत आप महज पेट्रोल के महीने के खर्चे में अपना नया गाड़ी लेकर घूम पाएंगे.
OLA इलेक्ट्रिक घर ले जाओ ऑफर.
ओला ने अपना नया ऑफर जारी करते हुए अपने सबसे बढ़िया 181 किलोमीटर का रेंज देने वाले स्कूटर के ऊपर बेहतरीन स्कीम जारी किया है. OLA S1 PRO 181 किलोमीटर का रेंज देने वाला इकलौता बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी है. ऑफर के तहत आप इस गाड़ी को बिना डाउन पेमेंट दिए हुए केवल ₹2101 के EMI पर ले जा सकते हैं.
सामान्य तौर पर रोजाना मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करने वाले लोग महीने भर में इससे ज्यादा का पेट्रोल इस्तेमाल कर लेते हैं. वैसे स्थिति में यह गाड़ी लोगों के लिए कई प्रकार से मददगार होने वाला है.
OLA S1 Pro का घटाया गया दाम. चल रहे हैं कई ऑफर
गाड़ी की खरीद पर ₹10000 का एमआरपी डिस्काउंट मुहैया कराया गया है जिसके जरिए गाड़ी खरीदने वाले लोगों को ₹10000 का कीमत शोरूम पर अदा करने होंगे.
इसके अलावा होम चार्जर पर ₹7000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया गया है. सामान्य तौर पर ₹16000 मिलने वाला यह चार्जर ₹8000 में लोगों के लिए मुहैया कराया जाएगा.
ओला परफॉर्मेंस ऑफ ग्रेट को भी वैकल्पिक रखा गया है जिसके तहत सॉफ्टवेयर कंट्रोल के जरिए इस गाड़ी में Cruise control, Hill Hold, Hyper mode, higher top speed इत्यादि मिलते हैं. इस पैकेज को अगर आपने ही चुनते हैं तो आपको अतिरिक्त ₹21000 बचेंगे.
लोन कराते वक्त किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं रखा गया है और आपको बिना अतिरिक्त बोझ के केवल शोरूम में देने वाले कीमत की 100% फंडिंग की जाएगी. अक्सर प्रोसेसिंग शुल्क रखने के वजह से लोगों के बेवजह पैसे लोन लेने से पहले ही खर्च होने लग जाते हैं.
कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर ओला के तरफ से ऑफर जारी किए गए हैं जिसमें लोगों को क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट कराया जा रहा है.