साईबर अपराध में तेजी से हुई है बढ़ोतरी
साइबर्टर की मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रिश्तेदार बनकर भी साइबर आरोपी ठगी कर रहे हैं। पुणे में रहने वाले कारोबारी के साथ इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें आरोपियों ने उनके रिश्तेदार होने की बात कहीं और लाखों रुपए ठग लिए। इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है।
कैसे की गई ठगी?
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि पीड़ित की मां को 27 जुलाई को सुबह एक रिश्तेदार का कॉल आया था। उसने कहा कि वह कनाडा में रहने वाला एक रिश्तेदार है क्या वह उसका नाम बता सकती हैं। कई सारे रिश्तेदार कनाडा में रहते थे इसीलिए पीड़ित की मां ने कई सारे नाम दिया और लास्ट में रिंकू नाम फाइनल हुआ।
आरोपी ने खुद को रिंकू बताया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि उसका वीजा एक्सपायर हो गया है और वीजा के रिन्यूअल के लिए तुरंत ही Rs 3.7 lakh देने होंगे। इसके बाद आरोपी की मदद के लिए Rs 3.7 lakh भेज दिए गए। फिर आरोपी ने और भी पैसों की डिमांड की। तब जाकर पीड़ित को शक हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी की गई है और उसने यह मामला पुलिस को बताया।