अलीगढ़ में साइबर ठगी का मामला आया सामने
अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए परेशान रहते हैं। वह सोचते हैं कि काश कोई ऐसा उपाय लग जाए जिसकी मदद से क्रेडिट कार्ड का लिमिट बिना किसी परेशानी के बढ़ाया जा सके। आम जनता के इसी ख्वाइश का लाभ साइबर अपराधियों के द्वारा उठाया जाता है।
अलीगढ़ में साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने को नाम पर आरोपियों को विश्वास में लिया जाता है।
कैसे करते हैं ठगी?
आरोपी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच देते हैं और पीड़ित की सारी निजी जानकारी निकाल लेते हैं। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद परेशान होकर पीड़ितों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मोबाइल में डाउनलोड कराया एनी डेस्क एप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पीड़ितों को उनके फोन में एनीडेस्क नामक ऐप डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। एक पीड़ित के साथ यह घटना 10 अप्रैल को हुई थी। इसमें आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया और क्रेडिट कार्ड स्कोर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।
इसके बाद सारी जानकारी लेकर आरोपी ने 49,350 रुपए अकाउंट से निकाल लिए।
बचने के लिए क्या करे?
किसी के साथ ठगी होती है तो उसे 1930 पर काल करने की सलाह दी गई है। बचने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें।