साईबर ठगी का अनोखा मामला
साईबर ठगी के कई मामले सामने आते हैं जो हैरान करने वाले होते हैं और लोगों को इनपर यकीन नहीं होता, ठीक इसी तरह का मामला सामने आया है जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि चाहे सुरक्षा के मद्देनजर कितने ही उपाय क्यों न अपनाएं जाएं, साइबर क्रिमिनल्स हमेगा सवा सेर आगे ही निकलते हैं।
दरअसल, Moscow में Sberbank branch में एक व्यक्ति के द्वारा आग लगाने की बात सामने आई है। हालांकि वह अपने इरादे में सफल नहीं हो पाया लेकिन उसने जो कुछ भी बताया वह हैरान करने वाला है।
क्या है मामला?
आरोपी जब बैंक में आग लगाने के लिए मोलोटोव कॉकटेल बनाकर फेंकने की कोशिश कर रहा था तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब उससे पूछा गया कि वह आग क्यों लगा रहा है तब पता चला कि किसी साइबर अपराधी के उकसाने पर उसने यह किया है।
बताते चलें कि पहले साइबर अपराधी ने कहा था कि वह उस बैंक को लूटने वाले हैं ऐसे में उसे सारे पैसे कहीं और ट्रांसफर कर देने चाहिए। उसने ऐसा ही किया और करीब 16 लाख रुपये दूसरे अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्होंने बैंक में आग लगाने की भी बात कही। साइबर अपराधी ने कहा कि अगर वह अपराधियों का पता लगाना चाहता है तो उसे बैंक में आग लगानी होगी।