इस बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर
RBI के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बदलाव शुरू कर दिए हैं। भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक Jammu and Kashmir Bank (J&K Bank) ने भी फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। नई ब्याज दरें कल यानी February 11, 2023 से 2 करोड़ से कम रुपए के जमा पर लागू होंगी।
Jammu and Kashmir Bank FD Rates में क्या हुए हैं बदलाव?
बैंक 7 दिनों से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.50% की ब्याज दर, 31 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 3.70 की ब्याज दर, 180 दिनों की जमा अवधि पर 4.75% ब्याज दर और 181 दिन से 270 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 5.50% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 6.00% की ब्याज दर, 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 7.25% की दर से ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.75% था। दो से तीन साल या उससे कम की जमा राशि पर 6.75% की ब्याज दर, तीन से दस साल की जमा राशि पर 6.50% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।