CyberMedia Research: साइबर मीडिया रिसर्च ने एक लेटेस्ट स्टडी को रिलीज किया है, इस स्टडी को इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के लिए ही लाया गया है। जिससे यह पता चला है कि एक फोन में कंज्यूमर सबसे ज्यादा किस चीज को पसंद करता है।
CyberMedia Research: 5G को 70 प्रतिशत प्रायोरिटी दी
इस स्टडी को 500 से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर ओर 250 बड़े रिटेलर से फीडबैक ले करके बनाया है। जिससे यह पता चला है, की सबसे ज्यादा फोन में 5G कंपैटिबिलिटी को 70% प्रायोरिटी दी है, खरीदने से पहले कंस्यूमर ने।
![Cybermedia Research](https://gulfhindi.com/wp-content/uploads/2024/02/cybermedia-Research-Released-New-Data-of-phone.webp)
इसके साथ ही सुपीरियर कैमरा क्वालिटी को 68% और एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ को 66% लोगों ने प्रायोरिटी दी है, फोन खरीदने से पहले और यूजर अपना टाइम सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर स्पेंड करते हैं जो की 67 मिनट है।
रील देखने लिए सबसे ज्यादा टाइम
सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड रील को देखने के लिए होता है, जो लगभग 1 घंटा है। चैटिंग करने के लिए 57 मिनट और दूसरी एंटरटेनमेंट एक्टिविटी, जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग है उसे 49 मिनट, म्यूजिक 39 मिनट और गेमिंग 38 मिनट शामिल है।