यात्रियों के लिए की जाती है टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों के लिए कई तरह के टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कई स्थानों पर कम कीमत में घूम सकते हैं। समय समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की व्यवस्था की जाती है ताकि कई खूबसूरत स्थानों पर घूम सकते हैं। अगर आपने कहीं घूमने का सोच रखा है कि आईआरसीटीसी आपके लिए परफेक्ट समय पर टूर पैकेज की व्यवस्था लेकर हाजिर है।
आईआरसीटीसी के द्वारा DAKSHIN DARSHAN यात्रा नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इस दौरान यात्रियों को दक्षिण के कई खूबसूरत स्थानों पर घुमाया जाएगा।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 11 दिन और 10 रातों का होगा। 22000 तक की कम रकम पर टूर किया जा सकता है। इस दौरान यात्रियों को Kanchipuram, Kanyakumari, Thiruvananthapuram, Rameswaram, Madurai और Tirupati घुमाया जाएगा। इकोनॉमी क्लास स्लीपर में प्रति व्यक्ति Rs.22,000, कंफर्ट थर्ड एसी में Rs.35,500 और Superior class सेकंड एसी में Rs.49,500 का भुगतान करना होगा।
यात्रा की शुरुवात 20.01.2024 से होने वाली है। इस दौरान यात्री के ब्रेकफास्ट, लंच डिनर की भी व्यवस्था रहेगी।
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1736727294058828170?t=PnARjoNrLLtN8EkzrMwsvA&s=08