सरकारी रेट पर और देश के सबसे मशहूर शहर दिल्ली में घर लेने का सपना आपका भी पूरा होगा. दिल्ली में आम लोगों के लिए बढ़िया सोसाइटी बनाकर सरकारी रेट पर बिक्री करके तीन करोड़ लोगों को बसाया जाएगा. यह सोसाइटी मेट्रो और अन्य सुविधाओं से लैस होगी.
DDA Master Plan: देश की राजधानी दिल्ली में अगले 20 सालों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मास्टर प्लान-2041 के तहत विकास का खाका तैयार किया है।
20 सालों में 3 करोड़ आबादी को मिलेगा घर. DDA ने मास्टर प्लान-2041 के मसौदे में अगले 20 सालों में दिल्ली के 3 करोड़ आबादी को घर मुहैया कराने पर जोर दिया गया हैं।
नाइट लाइफ, रेस्टोरेंट की भी होगी सुविधा. इस मास्टर प्लान में नाइट लाइफ, रेस्टोरेंट को लेकर भी प्रावधान किए गए हैं। मास्टर प्लान-2041 में सभी बुनियादी सुविधाओं के विकास में पर्यावरण संरक्षण पर फोकस रहेगा।
DDA Master Plan-2041:-
DDA मास्टर प्लान-2041 के मसौदे के अनुसार दिल्ली की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इस चीजों का निर्माण होगा
- लैंड पुलिंग पॉलिसी,
- आवासीय और सामाजिक बुनियादी ढांचे,
- एकीकृत सार्वजनिक स्थान,
- पुरानी सोसायटी में अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेश्यो
दिल्ली में मंगलवार को DDA बोर्ड की बैठक में उपराज्यपाल Vk सक्सेना की अध्यक्षता में मास्टर प्लान-2041 के मसौदे को मंजूरी दी गई हैं। मास्टर प्लान-2041 को अब केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को भेजा जाएगा, वहाँ से इसे मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी।