HDFC diamond fixed deposit scheme all details in Hindi. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लिए गए फैसले और रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में शामिल HDFC BANK ने अपने फास्ट फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च कर दिया है. नया फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का नाम डायमंड डिपाजिट रखा गया है. इस नए डिपाजिट के दरमियां बैंक के ग्राहक 8% तक का ब्याज दर हासिल कर सकेंगे.
HDFC New Fixed Deposit Rate
Diamond Deposit के प्लान को लॉन्च करते हुए बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8% का ब्याज दर शुरू कर दिया है. यह विशेष Fixed Deposit Scheme 75 महीने के अवधि के लिए लागू किया गया है. यह नया ब्याज दर 1 मार्च 2023 से लागू किया गया है.
HDFC Diamond Fixed Deposit की शर्ते.
- बैंक के तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के ऊपर कुछ शर्ते रखी गई हैं जो की जानकारी के अनुसार इस प्रकार हैं.
- 8% का ब्याज केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा.
- 8% का ब्याज दर पाने के लिए न्यूनतम 75 महीने के लिए फिक्स डिपॉजिट करने होंगे.
- इस स्कीम के तहत आप अधिकतम दो करोड़ रुपए तक का फिक्स डिपाजिट कर सकेंगे.
HDFC Fixed Deposit Repayment.
Repayment के लिए बैंक ने महीने, 3 महीने, 6 महीने और सालाना निकासी के विकल्प दिए हैं. इन विकल्पों में से जिसका भी चुनाव ग्राहक करेंगे उन्हें उस अनुसार ब्याज की राशि क्रेडिट की जाएगी.