केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितन गडकरी ने रविवार को कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली और देहरादून के बीच सड़क यात्रा में लगने वाला समय घटकर दो घंटे के आस-पास रह जाएगा. जबकि मौजूदा समय में लगभग छह घंटे का समय लगता है.
12.97 KM लंबा रोपवे हो रहा हैं तैयार
ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ में रोपवे परियोजना का काम भी शुरू हो गया है. सोनप्रयाग से केदारनाथ मंदिर के बीच बनाया जा रहा यह 12.97 किमी लंबा रोपवे 11,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे लंबा रोपवे होगा.
दिल्ली देहरादून ExpressWay का रूट
जनवरी 2024 से लोग हवाई यात्रा करने के बजाय कार से यात्रा करना ज्यादा पसंद करेंगे। बता दें कि दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होने वाला एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर से होते हुए देहरादून को जोड़ेगा। 210 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे के पूर्ण होने से कई राज्यों के बीच की दूरी कम होगी, उद्योगों को भी रफ्तार मिलेगी।