Tata titan share best multibagger. टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में पैसा लगाकर सब्र रखने वाले इनवेस्टर करोड़पति हो गए हैं। टाइटन कंपनी (Titan) के शेयर पिछले कुछ साल में 3 रुपये से बढ़कर 2400 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
टाइटन के शेयरों ने पिछले 20 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को अब 18 करोड़ रुपये में बदल दिया है। टाइटन, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला का फेवरिट शेयर रहा है। झुनझुनवाला फैमिली की टाइटन (Titan) में बड़ी हिस्सेदारी है।
1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 18 करोड़ रुपये
टाइटन कंपनी के शेयर 13 मार्च 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.66 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 20 साल पहले टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 37594 शेयर मिलते।
टाइटन ने जून 2011 को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। ऐसे में बोनस शेयर मिलने के बाद टाइटन के कुल शेयरों की संख्या 75188 हो जाती। टाइटन के शेयर 6 मार्च 2023 को बीएसई में 2404.15 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में टाइटन के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू मौजूदा समय में 18.07 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में टाइटन के स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है।
15 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 89 लाख रुपये
टाइटन कंपनी के शेयर 14 मार्च 2008 को 53.47 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने करीब 15 साल पहले टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 1870 शेयर मिलते। टाइटन ने जून 2011 को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। ऐसे में बोनस शेयर मिलने के बाद टोटल शेयरों की संख्या 3740 होती। टाइटन के शेयर 6 मार्च 2023 को 2404.15 रुपये पर बंद हुए हैं। टाइटन के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये की मौजूदा वैल्यू 89.91 लाख रुपये होती। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2790 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपये है।