एयरलाइन के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार दिल्ली आ रही American Airlines flight को सुरक्षा कारणों से डायवर्ट करना पड़ा है। कहा गया है कि विमान को रविवार को डायवर्ट किया गया है। एयरलाइन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से विमान को रोम की तरफ डायवर्ट करना पड़ा है।

सुरक्षा कारणों से विमान को किया गया डायवर्ट
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि American Airlines Flight 292 ने John F. Kennedy International Airport से प्रस्थान किया था और वह नई दिल्ली के Indira Gandhi International Airport पर लैंड करने वाली थी।
लेकिन विमान को सुरक्षा कारणों से रोम डायवर्ट कर दिया गया और Leonardo da Vinci Rome Fiumicino Airport पर लैंड कराया गया। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें तकनीकी खराबी के कारण विमान को डाइवर्ट करना पड़ता है और दूसरे स्थान पर लैंड कराया जाता है।





