नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। चीन में 25 फरवरी को Realme अपना नया Realme Neo 7x लॉन्च करने वाला है। इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे दी गई है।

क्या हैं Realme Neo 7x स्मार्टफोन के hardware specifications?
बताते चलें कि Realme Neo 7x स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Snapdraon 6 Gen 4 SoC से लैस है। इसमें 6,000mAh battery हो सकती है। वहीं इसकी “7.97mm ultra-thin body.” है। चार्जिंग और गेमिंग के समय इसकी तापमान आसानी से मेंटेन कर सकते हैं। Realme Neo 7x में IP66, IP68 and, IP69 dust और water resistance ratings जैसे फीचर्स होंगे।
इसका डिस्पले 6.67-inch FHD+ OLED display हो सकता है। वहीं 50MP primary और 2MP secondary dual rear कैमरा सेटअप हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। 6GB, 8GB, 12GB, और 16GB RAM के साथ 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB का ऑप्शन दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत Rs 12,000 हो सकती है।





