दिल्ली और एनसीआर के यात्रियों के सफर को सुगम और तेज बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। सराय काले खां से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन सेवा का परिचालन बहुत जल्द शुरू होने वाला है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने दिल्ली के सराय काले खां में मेरठ कॉरिडोर के अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है। यह परियोजना न केवल दिल्ली और मेरठ के बीच की दूरी को समय के लिहाज से कम करेगी, बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं भी प्रदान करेगी।
मेरठ कॉरिडोर का सबसे विशाल स्टेशन और अत्याधुनिक सुविधाओं का अद्भुत संगम
सराय काले खां नमो भारत स्टेशन को पूरे मेरठ कॉरिडोर का सबसे बड़ा और भव्य स्टेशन बनाया गया है। इस स्टेशन के आकार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह लगभग 215 मीटर लंबा और 50 मीटर चौड़ा है। यात्रियों की आवाजाही को सुचारू बनाने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यहां 12 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट लगाई गई हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और सामान के साथ यात्रा करने वाले लोगों को प्लेटफॉर्म तक पहुँचने में आसानी होगी।
दिल्ली-एनसीआर की सबसे बड़ी पार्किंग और बस कनेक्टिविटी की विशेष व्यवस्था
इस स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत यहां विकसित की जा रही विशाल पार्किंग सुविधा है, जिसे दिल्ली-एनसीआर में अपनी तरह की सबसे बड़ी पार्किंग माना जा रहा है। स्टेशन परिसर में एक साथ करीब 275 कारें और 900 दोपहिया वाहन पार्क करने की क्षमता होगी, जिससे निजी वाहन से आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बीच सहज संपर्क सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन के ठीक नीचे 17 बस बे (Bus Bays) बनाए गए हैं, ताकि ट्रेन से उतरते ही यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए बस की सुविधा मिल सके।
मेट्रो-आईएसबीटी से सीधा जुड़ाव और खानपान के लिए खुलेंगे शानदार रेस्टोरेंट-कैफे
काले खां स्टेशन को एक मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया गया है। इसे दिल्ली मेट्रो, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) और सिटी बस सेवाओं से सीधे जोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली और आसपास के इलाकों से मेरठ तक की यात्रा निर्बाध हो सकेगी। यात्रा के दौरान खानपान की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टेशन परिसर में ही रेस्टोरेंट, फूड आउटलेट और कैफे भी खोले जाएंगे। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले या ऑफिस से लौटने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही रिफ्रेशमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रधानमंत्री द्वारा जनवरी में उद्घाटन की संभावना और रोजाना सफर करने वालों को मिलेगी जाम से मुक्ति
काले खां से मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन जनवरी माह के अंत तक किए जाने की प्रबल संभावना है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस कॉरिडोर का उद्घाटन कर इसे आम जनता को समर्पित करेंगे। नमो भारत ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा का समय काफी घट जाएगा। इससे रोजाना नौकरी और व्यापार के सिलसिले में अप-डाउन करने वाले हजारों यात्रियों को सड़कों पर लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम और लंबी थकाऊ यात्रा से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।





