Superfast Delhi Expressway Connector. भारत में अब एक्सप्रेसवे की गति को और अपग्रेड किया जा रहा है. सामान्य तौर पर 80 और 100 के रफ्तार के जगह 120 के रफ्तार को ज्यादा तरजीह दी जा रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली के लिए एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है जिसके तहत दिल्ली आना-जाना करने वाले लोग तेज रफ्तार से पहुंच पाएंगे.
हर हाल में पूरा हो जाएगा अगले साल दिल्ली का नया एक्सप्रेसवे.
दिल्ली से शुरू होकर मुंबई तक पहुंचने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के मुख्य कार्य लगभग खत्म हो चुके हैं. कई खंड पर एक्सएक्सप्रेस पर को चालू किया जा चुका है. दिल्ली से इस एक्सप्रेस वे के लिए फरीदाबाद के रास्ते एक नया कनेक्टर बन रहा है.
अगले साल योजना के अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का कनेक्टर तैयार हो जाएगा और लोग दिल्ली से मुंबई तक का सफर एक्सप्रेस वे के जरिए आश्रम और डीएनडी के पास से शुरू कर सकेंगे. 60 किलोमीटर का यह कनेक्टर आश्रम और डीएनडी को फरीदाबाद के रास्ते कुंडली मानेसर पलवल तक ले जाएगा.
जेवर एयरपोर्ट को भी जोड़ा जा रहा है एक्सप्रेस वे से.
इसी क्रम में मुंबई एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 30 किलोमीटर का नया कनेक्टर तैयार किया जा रहा है जो 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा. इस कनेक्टर के बनने के साथ ही जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद का दूरी भी सबसे चौड़ी सड़क के जरिए हो जाएगा.





