दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की मार केवल स्वास्थ्य ही नहीं अब शिक्षा पर भी पड़ने लगी है. दिल्ली एनसीआर में पहले प्रदूषण के वजह से पूरे शहर को गैस चैंबर कहा जाने लगा है वहीं अब इस गैस चैंबर से छोटे बच्चों और विद्यार्थियों को बचाने के लिए राजधानी के स्कूलों में नया अवकाश घोषित कर दिया गया है.
दिल्ली के सभी स्कूलों में आज गुरुवार से लेकर 18 नवंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं और इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है.
पहले यह छुट्टियां जनवरी महीने में होती थी लेकिन इस शीतकालीन अवकाश को इस बार बदलकर कुछ छुट्टियां अभी से लागू की गई हैं तो वहीं बाकी की छुट्टियां ताई समय पर दोबारा से घोषित होगी.
दिल्ली में बाहरी गाड़ियों को नहीं मिलेगा परमिशन. नये नियम के साथ केवल DL नंबर होंगे संचालित
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें कि पटाखों पर प्रतिबंध और एनसीआर क्षेत्र से आने वाले गाड़ियों के ऊपर प्रबंध जैसा लगाया जा रहा है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा मेट्रो के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में डीजल जनरेटर के साथ-साथ डीजल गाड़ियों के ऊपर भी प्रतिबंध लागू किया गया है.