घोंडा क्षेत्र की सीवरेज पाइप लाइन की होगी मरम्मत
दिल्ली जल बोर्ड ने यमुना को स्वच्छ रखने के लिए हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न सीवेज सिस्टम की मरम्मत के लिए 16.65 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है । इस जारी किए गए फंड के तहत घोंडा क्षेत्र में मौजूद 20 साल पुरानी सीवेज पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा जिसके तहत कॉलोनियों व क्षेत्र के सभी घरों को इस सीवेज पाइपलाइन से कनेक्ट करने की योजना तैयार हुई है । योजना मैं सीवेज सिस्टम की मरम्मत के साथ डेमेज पाइप लाइनों की जगह नए पाइप का इस्तेमाल किया जाएगा इस योजना को लागू करने हेतु अभी फंड जारी हुआ है जिसके बाद इसके कार्यों को शुरू करने के लिए बोर्ड जल्द फैसला ले सकता है ।
2025 तक यमुना की जायेगी स्वच्छ
मनीष सिसोदिया ने इस परियोजना के लिए बजट जारी करते हुए यमुना को 2025 तक स्वच्छ करने का अभियान शुरू किया जिसके तहत अब दिल्ली शहर मैं सीवेज वाले मटेरियल को सीवेज पाइप लाइन से जोड़ने के लिए कार्य चल रहा है ।
घोंडा क्षेत्र की सीवेज मरम्मत से इन कॉलोनियों में कम होगी गंदगी
इस सीवेज पाइपलाइन को मरम्मत करने के बाद आसपास के क्षेत्रों से तरल पदार्थ के रूप में आ रही गंदगी यमुना में नहीं गिरेगी जहां इसी पाइप लाइन को भजनपुरा, यमुना विहार और कई अन्य कॉलोनियों के हजारों निवासियों के घरों के पास से जोड़ा जाएगा।