कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते यात्रा प्रतिबंधों के बाद कई दिनों से मलेशिया में फंसे 113 भारतीयों की भारत सरकार ने सकुशल वापसी कराई है। न्यूज एजेंसी एएनाआई के मुताबिक एयर एशिया के विशेष विमान से इन सभी यात्रियों को चेन्नई लाया गया है। मलेशिया से आने वाले इन 113 यात्रियों में एक महिला भी शामिल है। सभी यात्रियों को क्वारंटाइन के लिए चेन्नई के पास तांबरम में वायु सेना स्टेशन में स्थानांतरित किया गया है।
Tamil Nadu: A special Air Asia flight landed at Chennai Airport today, after evacuating 113 persons including one woman, from Malaysia. All passengers are being shifted to the Indian Air Force facility at Tambaram Air Force Station near Chennai for quarantine. #COVID19 pic.twitter.com/7QtfmuhuMr
— ANI (@ANI) March 23, 2020
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते भारत सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण अपनी यात्रा के रास्ते में फंसे 113 भारतीय यात्री मलेशिया से सोमवार को अपने घरों के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। भारतीय उच्चायोग ने कहा कि पहले भारतीयों को स्थानीय गैर सरकारी संगठनों और सामुदायिक संस्थाओं के समन्वय के जरिए विभिन्न होटलों और हास्टल में ले जाया गया था। कुआलालंपुर में भारतीय उच्चायोग ने यात्रा प्रतिबंध के कारण कुआलालंपुर के हवाई अड्डे पर फंसे 113 भारतीय यात्रियों को सुरक्षित निकालने में समन्वय किया। इससे पहले भारतीय मिशन ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ”घर की तरफ और चिंतामुक्त।”
बाहर से आने वाले यात्रियों को 107 आव्रजन जांच केन्द्रों पर रोकने का आदेश
केन्द्र सरकार ने सोमवार रात बाहर से आने वाले यात्रियों को सभी 107 आव्रजन जांच केन्द्रों पर ही रोकने का फैसला किया है। इनमें हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर मौजूद आव्रजन जांच केन्द्र शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सूचना में कहा कि यह फैसला कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लिया गया है। अधिसूचना में कहा गया है, ”इस अधिसूचना के जरिये कोविड-19 के मद्देनजर सभी 107 आव्रजन जांच केन्द्रों पर यात्रियों को रोकने के केन्द्र सरकार के आदेश के बारे में सूचित किया जाता है। इनमें सभी हवाई अड्डों, समुद्री बंदरगाहों, भूमि बंदरगाहों, रेल बंदरगाहों और नदी बंदरगाहों के आव्रजन जांच केन्द्र शामिल हैं।”
GulfHindi.com