यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा
IRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। एक बार फिर से यात्रियों के लिए भारत गौरव ट्रेन की तरफ से टूर पैकेज की घोषणा की गई है। टूर पैकेज की मदद से यात्रियों को देश विदेश घूमने का मौका मिलता है। यात्रियों को किफायती कीमत में आईआरसीटीसी की तरफ से देश विदेश घुमाया जाता है।
इस बार DIVYA DAKSHIN YATRA WITH JYOTIRLINGA (SCZBG10) की घोषणा की गई है। इस दौरान यात्रियों को भारत के खूबसूरत स्थानों पर घुमाया जाएगा। यह टूर पैकेज 9 दिन का होगा।
कितने दिन की होगी यात्रा?
यह यात्रा 9 दिन और 8 रातों का होगा। यात्रियों को खाने-पीने से लेकर ठहरने की चिंता करने की जरूरत नहीं है इसकी सारी सुविधा IRCTC की तरफ से की जाएगी। इसकी शुरुवात 23.08.2023 से होगी।
Spend nine days in complete devotion on the Divya Dakshin Yatra With Jyotirlinga (SCZBG10) starting on 23.08.2023 from Secunderabad.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) July 27, 2023
Book now on https://t.co/c56pbQtEI7@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #azadikirail #BharatGaurav #IRCTC pic.twitter.com/YDeOgzztkH
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
TIRUVANNAMALAI: Arunachalam Temple
RAMESWARAM: Ramanathaswamy Temple
MADURAI: Meenakshi Amman Temple
KANYAKUMARI: Rock Memorial, Kumari Amman Temple
TRIVANDRUM: Shree Padmanabhaswamy Temple
TRICHY: Sri Ranganathaswamy Temple
THANJAVUR: Brihadeeswara Temple
कितना लगेगा किराया?
इसके लिए यात्रियों को Rs. 14,300/- से लेकर Rs. 27,100/- तक का किराया चुकाना पड़ेगा जो कि इकोनॉमी और कंफर्ट क्लास पर निर्भर करता है।