दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए कई बार आपको लंबी लाइनों का सहारा लेना पड़ता है तो वहीं टिकट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ जाता है। दिल्ली मेट्रो ने कतारों को कम करने के लिए पहले स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था है शुरू की थी लेकिन अब उससे भी नया स्मार्ट तरीका लागू कर दिया है।
दिल्ली मेट्रो का टिकट अब चलते फिरते ले सकेंगे कहीं भी।
दिल्ली मेट्रो ने अपने राहगीरों को और सहूलियत प्रदान करते हुए दो नया स्मार्ट तरीका लोगों को मुहैया कराया है।
दिल्ली मेट्रो में अब आपकी QR CODE के माध्यम से सामान्य यात्राओं के लिए टिकट ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने क्यू आर कोड स्कैनर को खोलकर कोर्ट क्वेश्चन करना होगा और उसके बाद आए हुए पेमेंट विकल्प में से किसी से भी पेमेंट करके आप यात्रा कर सकते हैं।
सबसे नया तरीका आया WhatsApp से टिकट लेने का
दिल्ली मेट्रो में एक्सप्रेस एयरपोर्ट लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को अब स्पेशल मोबाइल नंबर मुहैया कराया है। यात्री 9650855800 पर WhatsApp करके अपने सफर के टिकट को खरीद सकते हैं. इस नए माध्यम से लोग एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर कर सकेंगे और बिना टोकन या स्मार्ट कार्ड के टिकट अपने मोबाइल के जरिए ले सकेंगे.
एयरपोर्ट से उतरकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पकड़ने वाले नए आगंतुकों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा. मौजूदा व्यवस्था में लोगों को अब टोकन लेने या नया स्मार्ट कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह सीधे भुगतान करके मेट्रो की सवारी कर सकेंगे.