अवैध street vendors से फल और सब्जियाँ नहीं खरीदें
UAE में कोरोना महामारी दौरान सभी निवासियों और प्रवासियों से एक अपील की गयी है। अपील कहा गया है कि अवैध street vendors से फल और सब्जियाँ नहीं खरीदें। इससे कोरोना बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। Abu Dhabi Agriculture and Food Safety Authority (ADAFSA) ने सभी लोगों और खाद्य संस्थानों को इस बाबत सचेत रहने की गुजारिश की है।
फल और सब्जी बेचने के लिए licence की जरूरत होती है
बता दें कि फल और सब्जी बेचने के लिए licence की जरूरत होती है। यह जाँच निवासियों की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही है। ADAFSA ने बताया कि इस बाबत एक जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सभी से licensed वेंडर्स से ही फल और सब्जी लेने की बात कही गई है। Abu Dhabi Government Communication Center में 800555 पर आप अवैध street vendors की शिकायत करें