iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में पुराने iPhone मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट्स मिलना शुरू हो गया है। Apple का iPhone 16, जिसे 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया गया था, इस समय Amazon और Flipkart दोनों प्लेटफॉर्म्स पर शानदार ऑफ़र्स के साथ उपलब्ध है।
iPhone 16 12% डिस्काउंट के साथ ₹69,999 में
iPhone 16 में Apple का एडवांस्ड A18 चिपसेट और 8GB RAM मिलता है। लॉन्च के समय इसका बेस मॉडल (128GB) ₹79,900 का था। फिलहाल, Amazon इस पर 12% डिस्काउंट के साथ ₹69,999 में बेच रहा है। साथ ही, Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड से EMI पर ₹3,000 तक की अतिरिक्त बचत भी की जा सकती है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने पर iPhone 16 की कीमत ₹40,000 से भी कम
सबसे खास बात यह है कि Amazon पर एक्सचेंज ऑफ़र ₹36,050 तक का दिया जा रहा है। यानी अगर आपके पास पुराना iPhone या कोई दूसरा स्मार्टफोन है, तो डिस्काउंट और कैशबैक मिलाकर iPhone 16 की कीमत ₹40,000 से भी कम हो सकती है।
Flipkart पर iPhone 16 पर 10% डिस्काउंट
वहीं, Flipkart पर iPhone 16 की कीमत ₹71,399 है, जिसमें 10% डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, Flipkart Axis Bank, SBI और HDFC बैंक कार्ड पर कैशबैक ऑफ़र (₹1,500 से ₹4,000 तक) उपलब्ध है। HDFC यूजर्स को EMI और ट्रांजैक्शन पर 8-10% कैशबैक के साथ ₹500 का अतिरिक्त फ्लैट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके साथ ही ₹61,700 तक का एक्सचेंज ऑफ़र और नो-कॉस्ट EMI (₹5,950 प्रति माह से शुरू) भी दिया जा रहा है।
iPhone 17 सीरीज़ 9 सितंबर को लॉन्च होगा
Apple का iPhone 17 सीरीज़ 9 सितंबर को लॉन्च होगा, जिसे कंपनी अपने “Apple Awe-Dropping” इवेंट में रात 10:30 बजे (IST) पेश करेगी। भारत में नए iPhone 17 मॉडल्स की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होने की संभावना है।
(ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफ़र का मूल्य आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा)




