पूरी खबर एक नजर,
- नशीले पदार्थ की तस्करी की कोशिश
- भारी मात्रा में ड्रग बरामद
नशीले पदार्थ की तस्करी की कोशिश
रॉयल ओमान पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने अलग अलग तरह के नशीले पदार्थ के 54,000 tablets जब्त किए हैं और 25 किलो hashish भी जब्त किया है।
कोस्ट गार्ड पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की कोशिश को नाकाम किया गया
बता दे कि पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Musandam Governorate Police की The Narcotics and Psychotropic Substances Control Department ने कोस्ट गार्ड पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की कोशिश को नाकाम किया है।
आरोपी नशीले पदार्थ के 54,000 tablets और 25 किलो hashish की तस्करी की कोशिश में थे। लेकिन अधिकारियों की कड़ी नजर ने उनके कोशिशों को नाकाम कर दिया।