संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 12 महिलाओं को भारत से रिक्रूटमेंट एजेंट के द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में विजिट वीजा पर नौकरी के लिए भेज दिया गया था. अब यह सारी महिलाएं संयुक्त अरब अमीरात आकर भारत से फंस गई थी.
प्राधिकरण और कई सोशल वर्कर के संयुक्त प्रयास से यह सारी महिलाएं अब मुक्त हो गए हैं और इन्हें वापस भारत भेजा जा रहा है. शुरुआत में लगभग आधा दर्जन महिलाओं के फस जाने की खबर हमारे चैनल को भी मिली थी जिसकी प्रमुखता से हमने प्रकाशन पर जोर दिया था और उसके बाद भारतीय दूतावास ने संज्ञान लिया था.
जब पूरे मामले को भारतीय दूतावास और अन्य संयुक्त अरब अमीरात की पुलिस टीम ने इन्वेस्टिगेशन किया तो कुल मिलाकर 12 महिलाएं फांसी हुई पाई गई और अब सब को मुक्त कर भारत वापस फ्लाइट से भेजा जा रहा है.
हमारी टीम हमेशा से आपको आग्रह करती है कि कभी भी विजिट वीजा पर नौकरी के नाम पर आप संयुक्त अरब अमीरात आएंगे तो आप हमेशा फस जाएंगे. कभी भी संयुक्त अरब अमीरात विजिट वीजा पर नौकरी करने ना आए.GulfHindi.com