संयुक्त अरब अमीरात के प्रेसिडेंट महामहिम से खलीफा बिन जायेद अल नह्यान ने इस रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे सारे लोगों को शुक्रवार के दिन अल्लाह या ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील किया है.
18 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात के सारे मस्जिदों में बारिश के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया गया है जिसे अरबी भाषा में Salaat Al Istisqaa भी कहते हैं.
यह प्रार्थना पैगंबर मोहम्मद के द्वारा बनाए गए ट्रेडीशन को फॉलो करते हुए किया जाएगा ताकि संयुक्त अरब अमीरात के धरती पर पानी बरसे.
प्रेसिडेंट के तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सारे मस्जिदों शुक्रवार की नमाज से 10 मिनट पहले यह प्रार्थना की जाएगी. हर एक मस्जिद में कहीं पर भी परेशानी ना हो इसके लिए वॉलिंटियर को रखा गया है.
जिन लोगों की भी इम्यूनिटी कम है या जिन्हें घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है उन्हें घर पर ही रहकर इस प्रार्थना में भाग लेने के लिए भी कहा गया है.GulfHindi.com