संयुक्त अरब अमीरात की दुबई कस्टम डिपार्टमेंट ने एक नया इनीशिएटिव शुरू किया है जिसके तहत अगर आप किसी भी Violation के कारण अगर आपका सामान दुबई कस्टम के द्वारा रख लिया गया है और यदि यह काम आपका 31 मार्च से पहले हुआ है तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है.
वह सामान आप दोबारा दुबई गवर्नमेंट से ले सकते हैं और इसके लिए आपको मात्र 20% फाइंड चुकाना होगा और 80% साइन आपका माफ करने का ऐलान दुबई कस्टम विभाग के द्वारा किया गया है. वैसे इसलिए किया गया है ताकि दुबई में बिजनेस को रफ्तार दिया जा सके और उनके राह में आने वाले अड़चनों को खत्म कर कोरोनावायरस के बाद बिजनेस को फिर से सुचारू किया जा सके.
अगर फाइन का अमाउंट ज्यादा होता है तब उसे इंस्टॉलमेंट में भी चुकाने की स्कीम लोगों को दी जाएगी, दुबई कस्टम विभाग को संपर्क करना होगा और उन्हें 31 दिसंबर 2021 से पहले सारे फाइन को झुका कर सामान अपना ले लेना होगा,GulfHindi.com