एक नजर पूरी खबर
- दुबई RTA ने जारी की सूचना
- अल मुस्ताकबाल पुल को किया गया बंद
- 3 दिनों तक आवाजाही के लिए खोले गए दूसरे मार्ग
दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट (DIFC) के पास अल मुस्तकबल ब्रिज को दोनों दिशाओं में बंद कर दिया गया है। बता दे यह आज से आगामी तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। जारी सूचना के मुताबिक 27 अगस्त 30 अगस्त रविवार सुबह 7 बजे से तीन दिन के लिए ट्रैफ़िक को पड़ोसी चौराहों पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा।
#RoadUpdate: Closure of Al Mustaqbal bridge in both directions and redirecting traffic to neighbouring intersections for 72 consecutive hours on Thursday, August 27, 2020, from 7 AM to 7 AM on Sunday, August 30, 2020.
— RTA (@rta_dubai) August 26, 2020
बता दे इस दौरान दुबई रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) ने लोगों से वैकल्पिक सड़कों और चौराहों का उपयोग करने का आग्रह किया, जिसमें दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गोल चक्कर और अल मुस्ताक़ल स्ट्रीट के साथ दूसरा ज़ाबील स्ट्रीट चौराहा शामिल है।
Please use alternative roads and intersections, including the WTC roundabout and the 2nd Zaa'beel St. intersection with Al Mustaqbal St.
— RTA (@rta_dubai) August 26, 2020
अथॉरिटी ने आवाजाही करने वाले लोगों से अपील की है कि बंद के दौरान वह इन्ही रास्तों का इस्तेमाल करें।GulfHindi.com