45 वर्षीय एशियाई महिला ने ड्रग तस्करी की कोशिश की

आए दिन दुबई पुलिस ड्रग तस्करों को पकड़ते रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी उनके हौसले पस्त होने का नाम नहीं लेते हैं। एक बार फिर एक 45 वर्षीय एशियाई महिला ने ड्रग तस्करी की कोशिश की, जिसकी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है।

महिला पर ड्रग के इस्तेमाल करने और अपनी दोस्त को भी ड्रग देने का आरोप लगा

मिली जानकारी के अनुसार Dubai Criminal Court ने उसे पांच साल जेल और Dh20,000 जुर्माने की सजा सुनाई है। महिला पर ड्रग के इस्तेमाल करने और अपनी दोस्त को भी ड्रग देने का आरोप लगा है। महिला के दोस्त पर भी Dh5,000 जुर्माना लगाया गया है।

महिला के दोस्त को देश निकाला की भी सजा दी गई है

बताते चलें कि महिला के दोस्त को देश निकाला की भी सजा दी गई है। पुलिस को खबर मिली थी कि महिला अपने घर पर ड्रग का इस्तेमाल करती है। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई और 70 grams methamphetamine जब्त किया गया।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.