संयुक्त अरब अमीरात में Duty Free draw में भाग लेकर कई प्रवासियों की किस्मत बदल गई है। इसमें भाग लेकर अभी फिलहाल ही American और एक Emirati ने पार्टिसिपेट किया था। अमेरिका के Houston, Texas के रहने वाले Tanaz C ने $1 million का ईनाम जीत लिया है।
24 फरवरी को खरीदा था टिकट
उन्होंने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने Millennium Millionaire Series 493 में 24 फरवरी को टिकट खरीदा था और उन्हें टिकट नंबर 2912 मिला था। वहीं अबू धाबी में रहने वाले 62 वर्षीय Ali Al Jaberi ने भी टिकट नंबर 3659 खरीदा था। 5 मार्च को उन्होंने यह टिकट खरीदा था। वह दुबई ड्यूटी फ्री में पिछले 10 सालों से भाग लेते आ रहे हैं।
वहीं शारजाह में रहने वाले भारतीय प्रवासी Jamal Aziz Azmi ने Mercedes Benz S500 (Black Paint Metallic) car जीत लिया है। जिस टिकट पर उन्होंने विजय पाई है उसका नंबर 0827 है और उन्होंने यह टिकट 2 मार्च को एयरपोर्ट से खरीदा था। इनके अलावा 47 वर्षीय Tanzanian नागरिक Swedi Athumani Kisokile ने भी यह टिकट 10 मार्च को खरीदा था जिससे वह Land Rover जीत चुके हैं।