तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को किया गया डायवर्ट
दुबई जा रही विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे डायवर्ट कर दिया गया है। एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। Flydubai flight के FZ 334 Pakistan से सुबह 9.55 में प्रस्थान के बाद तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद यह फैसला लेना पड़ा। विमान को तुरंत कराची के Jinnah International Airport पर रिटर्न भेज दिया गया।
बताते चलें कि एयरलाइन के बयान के अनुसार विमान Karachi Airport (KHI) से Dubai International (DXB) जा रही थी। लेकिन तभी तकनीकी खामी का पता चला और उसे तुरंत डाइवर्ट कर दिया गया।
एयरलाइन ने व्यक्त किया खेद
वहीं एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बाबत यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया है। यात्रियों को दूसरी विमान से दुबई पहुंचाया जाएगा। इस तरह की घटना पहली नहीं है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।