कर्मचारियों की छटनी जारी
Twitter खरीदने के बाद एलन मस्क कंपनी में ढ़ेर सारे बदलाव कर रहे हैं। इन बदलावों में कर्मचारियों को नौकरी से निकालना भी शामिल है। अब तक कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। ऐसे में कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो इस फैसले से काफी दुखी लग रहे हैं, वहीं कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो अब तक के अपने सफर को बेहतरीन बता रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आगे भी उनके साथ अच्छा ही होगा चाहे कंपनी ने उन्हें निकाल ही क्यों ना दिया हो। वहीं ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए अब यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) का भुगतान करने की बात कही गई है।
दिल खोलकर स्वीकार करना ही है जिदंगी
यह बात सौ फीसदी सच है कि जिंदगी चाहे हमें जो भी सौगात दे, अच्छा या बुरा अगर हम उसे दिल खोलकर स्वीकार करेंगे तो हमारी जिंदगी अपने आप ही आसान होती चली जाएगी। इसी बात को साबित रहा है 25 वर्षीय भारतीय कर्मचारी जो ट्विटर में काम करता था लेकिन अब उसे निकाल दिया गया है।
लिखी यह बात
25 वर्षीय भारतीय यश ने अपने ट्वीट में लिखा, “अभी नौकरी से निकाला गया। बर्ड ऐप, यह सम्मान की बात थी और इस टीम, इस कल्चर का हिस्सा बनना बेहतरीन अनुभव रहा।” यह बात यह कि अपनी जिंदगी के प्रति सकारात्मक रवैया को दर्शाता है। वह ट्विटर से निकाले जाने के बाद निराश होने की बजाए अब तक के सफर को सराह रहे हैं।
https://twitter.com/yashagarwalm/status/1588405497988018179?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1588405497988018179%7Ctwgr%5Ef9a6c3179b95c427550b10c0ad73ab2b5b60d77f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fgadgets%2Fstory-twitter-is-firing-employees-but-25-year-old-indian-boy-is-happy-after-losing-his-job-7306517.html