दुबई से आ रहे भारतीय प्रवासी को आज शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही स्पेशल पुलिस विभाग और कस्टम टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. एयरपोर्ट पर उतरने के साथ हीं यह कार्यवाही की गई.
यात्री के अनुसार वह सोना दुबई से खरीद कर लेकर आ रहा था लेकिन कस्टम अधिकारियों के अनुसार लाया गया सोना लिमिट से ज्यादा था और अधिकारियों के अनुसार यात्री के पास से 133 ग्राम का सोना का पेस्ट मिला जिसकी भारतीय रुपए में लगभग ₹693000 कीमत है.
चेन्नई एयर कस्टम्स ने शनिवार को कहा कि उन्होंने दुबई से यहां आने वाले एक यात्री से 133 ग्राम सोना का पेस्ट जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत 6.93 लाख रुपये है। #Chennai pic.twitter.com/ZEX2vYGzcq
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 3, 2020
चेन्नई एयर कस्टम्स ने शनिवार को कहा कि उन्होंने दुबई से यहां आने वाले एक यात्री से 133 ग्राम सोना का पेस्ट जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत 6.93 लाख रुपये है.GulfHindi.com